Wednesday 10 July 2019

नम आखोँ से बडे भाई को भावभिनी श्रधाँजली

भाई आज आपकी म्रत्यु के 3 महिने पुर्ण हो गए है । आज ही के दिन 10/04/2019 की सुबह वह अशुभ घडी थी जब आप इस दुनियाँ से चल बसे थे । वैसेँ तो जो इस दुनियाँ मे जो आया है उसका जाना भी सुनिश्चित है और यही जीवन का सत्य है परंतु मात्र 44 साल की अल्प आयु भी कोई जाने की उम्र होती है क्या ? आपका इस तरह से चले जाना और फिर कभी आपको न देख पाना इस कटु सत्य को स्वीकारना हम सब के लिए इतना आसान नही है ।  आपके चले जाने से येसा लग रहा है जैसेँ मानो सारी दुनियाँ मे अंधकार ही अंधकार सा छाया हो । बचपन की उन यादोँ को याद कर करके आखोँ से आंशुँ टपकने लगते है । हम तो किसी भी तरह से अपने दिल को मना लेते है लेकिन माँ जी, पिताजी जी का जो हाल है वह बयाँ नही कर सकता । माँ जी बहुत कमजोर पड चुकी है क्योंकि मात्र 26 साल की उम्र मे दीदी के इस दुनिया से चले जाने को वह हमेशा याद कर कर के रोती रहती थी लेकिन अब तो आप भी नही रहे तो और भी मुस्किल हो गय है । आपसे मुझे इस बात का भी शिकायत है कि आप हर रोज जो माँ जी और पिताजी को फोन करते थे वह आज भी आपके फोन का ईंतजार करते है इसलिए हर दिन अब मुझे फोन करना पडता है और मैँ यह आपके जाने के बाद बखुबी निभा रहा हूँ । 

भाई आपकी अल्प म्रत्यु हो जाने से आप जो भी इस मनुष्य जन्म की जिम्मेदारियोँ जैसेँ बच्चोँ की पढाई और उनकी शादी ईत्यादी को पुर्ण न कर सके, उन सभी जिम्मेदारियोँ को पुर्ण करने हेतु मै आपको बचन देता हूँ, आप जँहा कहीँ भी रहेँ सुख और शांति से रहेँ यही मै परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ । काश की प्रभू हमे इतना सा मौका दे देते कि आपको होस्पिटल तक ले जा पाते भले ही होस्पिटल मे ईलाज के दौरान यह अनहोनी हो जाती लेकिन हमे शकुन मिलता है कि हमने एक कोशिस तो की थी । 

आपकी हर एक यादोँ को मैंने सम्भाल के रखा है । आपकी हर एक भेजी हुई चिठ्ठी मैंने सम्भाल के रखी है और जीवन पर्यंत इन यादोँ को अपने साथ रखुँगा ।

जन्म - 08/08/1975 
म्रत्यु - 10/04/2019


Monday 8 July 2019

पहाडोँ से होता पलायन एक गभीर समस्या - कारण और रोकथाम के उपाय



पहाडोँ से होता पलायन गभीर विषय है, पलायन के कारण और पलायन को रोकने के उपायोँ पर मेरे विचार :- 
एक तरफ जहाँ उत्तराखँड की खुबसुरत वादियोँ, कल कल छल छल करती नदियाँ, झरनोँ एँव प्राक्रतिक सौंदर्य को देखने के लिए देश विदेश से सैलानियोँ का तांता लगा हुआ है वहीँ दुसरी ओर यह हमारा बहुत बडा दुर्भाग्य है कि यहाँ के मूल निवासी यहाँ से पलायन करते जा रहेँ है । पलायन को रोकने के लिए उत्तराखँड सरकार ने पलायन आयोग का गठन भी किया लेकिन पलायन आयोग का गठन मात्र करने से हम पलायन नही रोक सकते बल्कि सरकार और समाज दोनो को मिलकर पलायन के कारणो और पलायन को रोकने के उपायोँ पर कार्य करने की आवश्यक्ता है । 
वैसे तो पलायन के बहुत सारे मुख्य कारण है लेकिन मेरी नजर मे जो 4 मुक्य कारण है वह है । 

१. जीवन यापन हेतु “रोजगार” का अभाव 
२ बेहतर शिक्षा का अभाव
३ स्वास्थ्य सुविधाओँ का अभाव 
४. मूलभूत सुविधाओ का अभाव 

सर्वप्रथम "रोजगार" पलायन का मुक्य कारण है और पलायन आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट मे शायद यह कहा है कि 50% लोग रोजगार की तलाश मे पहाडोँ से पलायन करते है जिसमे की सबसे ज्यादा युवा वर्ग है जिनकी उम्र 26-35 वर्ष है इन आकडॉ से साफ होता है कि यदि हमे उत्तराखडँ मे रोजगार के अवस्रर मिल जाये तो हर कोई वापस अपनी देवभूमी मे रहना पसँद करेगा ।
·         सरकार रोजगार के अवसर के लिए छोटे छोटे लघु उध्योगोँ की स्थापना करेँ।
·         पढे लिखे युवाओँ को सस्ती दरोँ पर बैकँ से लौन मिले ताकि वह अपना रोजगार शुरु कर सके ।
·         ग्रामिण महिलाओँ के लिए स्वरोजगार के लिए छोटी छोटी कोओपरेटिव सोसाईटियोँ का निर्माण करवायेँ जाय ।
·         उत्तराखँडॅ के किसानो को और्गेनिक फुड के लिए प्रेरित करते हुये वहाँ के और्गेनिक फुड को अंतराष्टीय बाजार तक पहुँचाने मे सरकार मदद करेँ
·         उत्तराखँडॅ मे पर्यटन की अपार सम्भावनायेँ है उसके लिए कुछ पर्यटन स्थलोँ को विकसित किये जाय । ऋषिकेश, हरिद्वार, अल्मोडा और नैनिताल जैसे जगहोँ को योग और आयुर्वेद के केंद्र के तर्ज पर विकसित किये जाय ।
एत्यादि बहुत सारे सम्भावनाये है लेकिन उन पर कार्य करने की आवश्यक्ता है । 

दुसरी सबसे बडी कारण है बेहतर शिक्षा का अभाव - हर कोई चाहता है कि वह चाहे जैसेँ भी रहेँ पर अपने बच्चोँ को अच्छा सा पढा लिखा कर एक अच्छा ईंसान बनाएँ । अच्छी शिक्षा के लिए  यह जरुरी नही कि उत्तराखँडॅ मे प्राईवेट स्कुलेँ खोले जाय बल्कि उसके लिए जरुरी है कि सरकारी स्कूलोँ को प्राईवेट स्कूलोँ के तर्ज पर विकसित किये जाय और इन सरकारी स्कूलोँ मे बच्चोँ को प्राईवेट स्कूलोँ से भी बेहतर शिक्षा मिले ।
आखिर क्या कारण है कि प्राईवेट स्कूल के अध्यापको की सेलरी सरकारी स्कूलोँ के अध्यापकोँ की तुलना मे कम होने के बाबजुद भी वह और अच्छा सा पढा पाते है और प्राईवेट स्कोलोँ के पढे बच्चे ज्यादा कामयाब होते है हमे इस विचार्धारा को तोडने की आवश्यक्ता है । इसके लिए सरकार एँव सरकार के अधिकारियोँ को चाहिए कि वह स्वयँ कभी कभी स्कूलोँ मे सरप्राईज विजिट करेँ और वहाँ पर अनुपस्तिथ रह रहे अध्यापको के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शिक्षा के स्तर का आकँलन करेँ । सरकार स्कूलोँ मे इंसपेकशन के लिए अधिकारियोँ के एक टीम का गठन करेँ और यह टीम हर साल हर स्कूल मे इंसपेशन करेँ और इंसपेक्शन रिपोर्ट के अनुसार स्कूल की रेटिगँ हो। इस इंसपेकशन मे अच्छे रेटिग पाने वाले स्कूलोँ और वहाँ के अध्यापको को प्रोतसाहित किया जाय और जिन स्कूलोँ की रेटिंग बहुत खराब आयी है उन्हे अगले साल अपनी पढाई के स्तर को बढाने के लिए दबाब बनाया जाय यह मै इसलिए कह रहा हूँ क्योकिँ मै स्वयँ यहा पर शिक्षा के क्षेत्र मे कार्यरत हूँ और यहाँ पर येसा ही होता है । 

पलायन का तीसरा जो मुख्य कारण है वह है स्वास्थ्य सुविधाओँ का अभाव - उत्तराखँड मे स्वास्थ्य सुविधाओँ के अभाव मे आये दिन हम न्युज चैनलोँ के माध्यम से सुनते रहते है कि स्वास्थ्य सुविधाओँ के अभाव मे किसी पेसेंट को एमर्जेंसी मे नजदिकी असपताल तक पहुँचाने के लिए पालकियोँ और डॅडियोँ के माध्यम से मीलोँ दुर चलना पडता है कभी कभी तो समय पर होस्पिटल न पहुँच पाने के कारण अनहोनी भी सुनने को मिलती है। सवयँ मेरी बडी बहन जिसकी उम्र मात्र 26 साल थी प्रसव पीडा के दौरान पालकियोँ के सहारे होस्पिटल ले जाते हुए इस दुनिया से चल बसी । सरकारी क्लिनिक जो नाम मात्र के कुछ जगहो पर खोले गये है वहाँ पर भी यदि डाक्टर और दवाईया एक साथ मिल गये तो यह भी कोई चमात्कार से कम नही इसलिए स्वास्थ्य सुविधाओ पर ध्यान देना अति  आवश्यक्ता है ।
 
चौथी मुख्य कारण है वह है “मूलभूत सुविधाओँ का अभाव”  गांवों में रोजगार और शिक्षा के साथ-साथ बिजली, पानी, आवास, सड़क और संचार जैसी बुनियादी सुविधाएं शहरों की तुलना में बेहद कम है जो कि पलायन का चौथा मुख्य कारण है । जिस सुगमता से शहर मे जीवन यापन हेतु मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध है उसकी तुलना मे पहाड का जीवन पहाड जैसे संघर्ष भरा है क्योंकि हर एक वस्तु के लिए आपको मिलो चलना पडता है । यदि खेती भी करेँ तो जगलीँ जानवरोँ का आतँक बहुत बढ गया है ।

आदि बहुत सारे कारण है लेकिन उन सभी कारणो मे से यह 4 कारण मुख्य है जिस पर सरकार और समाज दोनो को कार्य करने की आवश्यक्ता है | मेरी सरकार से निवेदन है कि यदि सच्चे अर्थो मे आप उत्तराखँड से पलायन रोकना चाहते हो तो सबसे पहले गैरसैण को उत्तराखँड की स्थायी राजधानी बनाओ तभी जाकर आप पहाड के दर्द को समझ सकते है और उस पर कार्य कर सकते है साथा ही मै निवेदन करता हूँ अपने सभी प्रवासी उत्तराखँडी भाई बहनो से कि वह जहाँ कहीँ भी रहेँ साल मे एक बार अपनी जडोँ से जुडे रहने हेतु एक बार अपने पैत्रिक भूमी उत्तराखँड अवश्य जायेँ ।

जहाँ कँही भी रहेँ अपनी जडोँ से जुडेँ रहेँ । 

धन्यवाद ! 
 © विनोद जेठुडी on 07/07/2019 @ 13:45

शिक्षक दिवस की सुभकामनाएँ - 2022

 शिक्षा का दान करने वाले महान होते हैँ ।  शिक्षक के रुप मे वह, भगवान होते हैँ ॥  शिक्षक दिवस की सुभकामनाएँ