पर पीड़ा से दुःख पहुंचे जो प्राणियों से प्रेम करता है, करुणामय हर्दय जिसका "दयालुता" कहलाता है || सत्य का साथी झूठ विरोधी जो मानव अपनाता है, "मानवता" धर्म निभाकर "दयालुता" कहलाता है || दयालु जीवन पाकर के जो परोपकारिता करता है, दया धर्म और कर्म है पूजा सबसे बड़ा धर्म निभाता है || छोड़ के "दयालुता" को जो अभिमानी बन जाता है, बिन "दया" के मानव न ओ दानव कहलाता है || पहला गुण मानव का ये "दयालुता" कहलाता है, "मानवता" धर्म निभाकर "दयालुता" कहलाता है ||
Tuesday, 22 December 2015
Thursday, 10 December 2015
विश्व मानव अधिकार दिवस की सुभकामनायेँ
किसानोँ की तो उम्र गुजर गयी
कर्ज देते सौकारोँ की............।
बात बडी बडी करते हो जी
मानवता के अधिकारोँ की ॥
क्या कभी गुँज सुनाई दी... ?
बम और गोली के धमाकोँ की
बात करने से क्या फायदा
मानवता के अधिकारोँ की
अपने को ही उडा देता कोई
भीड मे जाके हजारोँ की
उन्ही का मुखिया बात करता फिर्
मानवता के अधिकारोँ की
कहाँ गयी दया भाव इन
ईंसानियत के ईंसानो की
बात करने से कुछ नही होता
मानवता के अधिकारोँ की
अकेले चलने मे डर लगता है
स्तिथी ये है महिलाओँ की
कँहा गयी ओ स्वतंत्रता हमारी
मानवता के अधिकारोँ की
बिन खाये ही सो जाते कुछ
चादर नही सर ढकने की
बात बडी बडी करते हो जी
मानवता के अधिकारोँ की
कोई अपनी जान गँवाता
क्योँकि इच्छा थी कुछ खाने की
ये भी कैसी शोषणता है ?
मानवता के अधिकारोँ की
स्वास्थ्य, शिक्षा, विजली, पानी
अभाव है बुनियादी चीजो की
आस लगाये बैठेँ है जी ..
अपने इन अधिकारोँ की
देश मे बढती गाडियोँ से...
प्रदुशित हवा हुयी, शहरोँ की
अमिरोँ को जो शौक है लगता
शोषण गरिबोँ के अधिकारोँ की
घर मे ही जो कैदी बन गयी
ब्यथा सुनो उस नारी की
मुझको भी दो हक जीने का
मानवता के अधिकारोँ की
मानवता मेरा पहला धर्म है
धार्मिक पुस्तक है सतकर्मो की
आओ मिलकर आवाज उठायेँ
मानवता के अधिकारोँ की
सहयोग करेँ सब मिलकर के
उन, जरुरत मँद ईसाँनो की
समानता से पालन हो
मानवता के अधिकारोँ की
विनोद् जेठुडी
10 दिसम्बर, 2015
(विश्व मानवता दिवस पर
विशेष)
Subscribe to:
Posts (Atom)
शिक्षक दिवस की सुभकामनाएँ - 2022
शिक्षा का दान करने वाले महान होते हैँ । शिक्षक के रुप मे वह, भगवान होते हैँ ॥ शिक्षक दिवस की सुभकामनाएँ
-
भाई आज आपकी म्रत्यु के 3 महिने पुर्ण हो गए है । आज ही के दिन 10/04/2019 की सुबह वह अशुभ घडी थी जब आप इस दुनियाँ से चल बसे थे । वैसेँ तो जो...
-
न सोचा था कभी कि , येसा भी दिन आयेगा कोरोना नाम की बिमारी , ईतना हाहाकार मचायेगा जो जहाँ फँस गया है , वहीँ फँसा रह जायेगा अपनो से नजदीक ...
-
अज्ञानता से ज्ञान की ओर, ले जाने वाला ध्योतक पथ पर्दर्शक, मार्ग दर्शक, हम सब के सुभचिंतक माता-पिता और भगवान जैसेँ पुज्यनीय हैँ वह शिक्षक येस...