Thursday, 19 June 2014

समूण - कुछ हमारी कुछ तुम्हारी


समूण हँसी का
समूण खुशी का
समूण प्यार का
समूण दया का
समूण शिक्षा का
समूण सहयोग का
समूण मानवता का
समूण स्वास्थ्य का
समूण परोपकारिता का
............................
हमने तुमको दी थी खुशी जो
तुमने हमको दी थी हँसी ओ 
यादेँ उनकी रह जाती है......। 
समूण वही कहलाती है ॥ 

सर्वाधिकार सुरक्षित @ विनोद जेठुडी

No comments:

Post a Comment

शिक्षक दिवस की सुभकामनाएँ - 2022

 शिक्षा का दान करने वाले महान होते हैँ ।  शिक्षक के रुप मे वह, भगवान होते हैँ ॥  शिक्षक दिवस की सुभकामनाएँ