500 और 1000 के नोटोँ के बँद होने के बाबजुद भी
जितना धन न बचा पाए ।
अफसोस कि ....
उससे जादा तो सोनम गुप्ता की
बेवफाई मे बर्बाद हो गए ॥
मजबूरन रिजर्व बैक़ँ को आदेश देना पडा कि ...
जो भी नोट पर लिखेगा ..
उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी
नतिजा यह हुआ कि
भारत की करेसीँ की तो जैँसी तैसीँ
विदेशी करेँसियोँ की भी वाट लग गयी
फिर जा के सोनम गुप्ता की माँ सामने आयी
और बोली ..
मेरी बेटी ने नही की बेवफाई
ओ तो आवारा आशिक था
जिसने यह साजिश रचाई
फिर आशिक के घर से
प्रतिक्रिया आयी कि ....
सोनम गुप्ता ने की बेवफाई
सोनम गुप्ता ने की बेवफाई
चाहे हुई वफाई या, किसी ने की बेवफाई
पर इस तरह से नोटो पर न करो लिखाई
@विनोद जेठुडी - 24/11/2016
No comments:
Post a Comment