सुखद भविष्य की मंगलकामनाओं साथ आपको व आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक सुभकामनायें । ये नव वर्ष आपके जीवन मे ढेरों खुशियां लाये, आपको बहुत सारा प्यार मिले, धन मे बढोत्तरी हो और आप सफ़लता की बुलन्दियो को छुंते हुये सदा आघे बढे इन्ही सुभकामनाओ के साथ एक बार फिर नव वर्ष की हार्दिक सुभकामनाएं ।
नव वर्ष के नव किरण से
नया सवेरा हो गया है ।
बीत गये जो पल बुरे थे
अंधियारा सब मिट गया है ॥
नयी ऊमंगे नयी तरंगे
हर दिल मे नया जोश भरा है ।
सुख समृधी और खुशहाली
नव वर्ष ले कर आ गया है ॥
क्रोध, ईर्ष्या, लालस, मनसा
दूर हमसे भाग चला है ।
दया, प्रेम और भाईचारा
का मानवता जाग गया है ॥
जीवन के इस पथ पर हमने
कदम एक ओर बढा दिया है ।
हंसते गाते कदम बढायें
बस थोडा सा रह गया है ॥
क्या खोया क्या पाया हमने
इस वर्ष जो बीत चुका है ।
पर्वत जैसा दिखने लगा था
पल भर मे ओ बीत चुका है ॥
हंसते गाएं खुशी मनाये
नव वर्ष जो आया है ।
बढते जायें कदम बढायें
शुख समृधी लाया है
नव वर्ष के नव किरण से
नया सवेरा हो गया है ।
बीत गये जो पल बुरे थे
अंधियारा सब मिट गया है ॥
@ विनोद जेठुडी ।
नव वर्ष के नव किरण से
नया सवेरा हो गया है ।
बीत गये जो पल बुरे थे
अंधियारा सब मिट गया है ॥
नयी ऊमंगे नयी तरंगे
हर दिल मे नया जोश भरा है ।
सुख समृधी और खुशहाली
नव वर्ष ले कर आ गया है ॥
क्रोध, ईर्ष्या, लालस, मनसा
दूर हमसे भाग चला है ।
दया, प्रेम और भाईचारा
का मानवता जाग गया है ॥
जीवन के इस पथ पर हमने
कदम एक ओर बढा दिया है ।
हंसते गाते कदम बढायें
बस थोडा सा रह गया है ॥
क्या खोया क्या पाया हमने
इस वर्ष जो बीत चुका है ।
पर्वत जैसा दिखने लगा था
पल भर मे ओ बीत चुका है ॥
हंसते गाएं खुशी मनाये
नव वर्ष जो आया है ।
बढते जायें कदम बढायें
शुख समृधी लाया है
नव वर्ष के नव किरण से
नया सवेरा हो गया है ।
बीत गये जो पल बुरे थे
अंधियारा सब मिट गया है ॥
@ विनोद जेठुडी ।
नव वर्ष के नव किरण से
ReplyDeleteनया सवेरा हो गया है ।
बीत गये जो पल बुरे थे
अंधियारा सब मिट गया है ॥
अत्यंत ही सुन्दर नव कोंपलों को पुलकित करती भाव पूर्ण रचना
सादर अभिनन्दन !!!
Naye saal ke subhagaman par sundar navgeet..
ReplyDeleteaapko bhi spariwar navvarsh kee haardik shubhkamnayen!
shri bhai & kavita bahan aap ko bhi ek baar phir se nav varsh ki hardik subhkaamnaye ..
ReplyDeletedhanybaad pratikriya ke liye.. achha laga aap ka blog par aana..