- लालू का पुत्र मोह विहार ले डुबा
- मुलायम का पुत्र मोह उत्तर प्रदेश ले डुबा
- कैकई का पुत्र मोह जशरथ की जान ले गया
- धृष्टराष्ट्र का पुत्र मोह महाभारत जैसे युद्द करवा बैठा
- राजमाता शिवागामी का पुत्र मोह महिस्पति राजसिंहासन ले डुबा
- गुरु द्रौण का पुत्र मोह के कारण अश्वत्थामा आज भी प्रथ्वी पर भटक रहा है
- और सोनिया गाँधी के पुत्र मोह के कारण काग्रेस मुक्त भारत का निर्माण हो रहा है
पर पीड़ा से दुःख पहुंचे जो प्राणियों से प्रेम करता है, करुणामय हर्दय जिसका "दयालुता" कहलाता है || सत्य का साथी झूठ विरोधी जो मानव अपनाता है, "मानवता" धर्म निभाकर "दयालुता" कहलाता है || दयालु जीवन पाकर के जो परोपकारिता करता है, दया धर्म और कर्म है पूजा सबसे बड़ा धर्म निभाता है || छोड़ के "दयालुता" को जो अभिमानी बन जाता है, बिन "दया" के मानव न ओ दानव कहलाता है || पहला गुण मानव का ये "दयालुता" कहलाता है, "मानवता" धर्म निभाकर "दयालुता" कहलाता है ||
Thursday, 27 July 2017
इतिहास गवाह है कि जब जब पुत्र मोह जागी है तब तब सत्ता भागी है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
शिक्षक दिवस की सुभकामनाएँ - 2022
शिक्षा का दान करने वाले महान होते हैँ । शिक्षक के रुप मे वह, भगवान होते हैँ ॥ शिक्षक दिवस की सुभकामनाएँ
-
अज्ञानता से ज्ञान की ओर, ले जाने वाला ध्योतक पथ पर्दर्शक, मार्ग दर्शक, हम सब के सुभचिंतक माता-पिता और भगवान जैसेँ पुज्यनीय हैँ वह शिक्षक येस...
-
सभी की कुशलता के लिए भगवान से #प्रार्थना करते हैँ 🙏 हे परम पिता परमेश्वर हम सच्ची श्रद्धा तथा विश्वास से आपका स्मरण करते हैँ, जाने अनजाने ...
-
दुसरोँ के दुखोँ को सुलझाते सुलझाते, अपनो से ही उलझ गया हूँ । जिनसे घनी मित्रता हुआ करती थी कभी, आज उन्ही का दुश्मन बन गया हूँ मैँ भी येसो ...
No comments:
Post a Comment