किसी पे क्यों योहि दिल लग जाता....
क्यों उसके सिवा कोई अच्छा ना लगता ?
उससे भी कुछ सुनना मै चाहता.............!
क्योंकि एकतरफ़ा प्यार मे मजा नही आता...
सर्वाधिकार सुरक्षित © विनोद जेठुडी, 2010, ३ मार्च २०११ @ ०७:०४ AM
पर पीड़ा से दुःख पहुंचे जो प्राणियों से प्रेम करता है, करुणामय हर्दय जिसका "दयालुता" कहलाता है || सत्य का साथी झूठ विरोधी जो मानव अपनाता है, "मानवता" धर्म निभाकर "दयालुता" कहलाता है || दयालु जीवन पाकर के जो परोपकारिता करता है, दया धर्म और कर्म है पूजा सबसे बड़ा धर्म निभाता है || छोड़ के "दयालुता" को जो अभिमानी बन जाता है, बिन "दया" के मानव न ओ दानव कहलाता है || पहला गुण मानव का ये "दयालुता" कहलाता है, "मानवता" धर्म निभाकर "दयालुता" कहलाता है ||
शिक्षा का दान करने वाले महान होते हैँ । शिक्षक के रुप मे वह, भगवान होते हैँ ॥ शिक्षक दिवस की सुभकामनाएँ
No comments:
Post a Comment